
स्वर्गीय डा. प्रेम चंद सचदेवा को उनकी 29वीं पुण्यतिथि
एचपीएस सीनियर सैकण्डरी स्कूल के समूचे स्टाफ व विद्यार्थियों की ओर से स्वर्गीय डा. प्रेम चंद सचदेवा को उनकी 33वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं। स्व. प्रेम चंद सचदेवा डाक्टर होने के साथ-साथ समाज सेवी व एक कुश्ल शिक्षक भी थे। वे सदैव प्राइवेट ट्यूश्न तथा गाइड़ों के द्वारा शिक्षण का विरोध करते थे। इन्हीं मुख्य कारणों से उनकी स्मृति में शैक्षिक संस्था डा. प्रेम चंद सचदेवा मैमोरियल आदर्श शिक्षा समिति का गठन किया गया जोकि 1995 से डबवाली व शेरगढ़ में मूल्य पूरक शिक्षा के प्रचार व प्रसार के लिए सेवारत है।
Partiction Fee:-Rs.
Partiction Rules:-
Activity Incharge:-
guest of honour :-
judges :-
Partiction Classess :-