
TRIBUTE TO KALPNA CHAWLA
एक फरवरी का दिन दुनिया के अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के दिल में एक टीस बनकर बसा है। वर्ष 2003 में इसी तारीख को अमेरिका का अंतरिक्ष शटल कोलंबिया अपना अंतरिक्ष मिशन समाप्त करने के बाद लौटने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें सवार सभी सात अंतरिक्ष यात्रियों की मौत हो गई। अंतरिक्ष यात्री महिला शक्ति कि पर्याय देश कि बेटी कल्पना चावला भी इस हादसे में मारी गईं। हम सब आज उनकी पुण्यतिथि पर अपने श्रद्धा सुमन प्रस्तुत करते हैं। ये शब्द एचपीएस सीनियर सेकन्डेरी स्कूल शेरगढ़ के प्रांगण में विद्यालय कि नटखट संस्था कि ओर से आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम पर अपने उद्बोधन मे विद्यालय निदेशक् आचार्य रमेश सचदेवा ने कहे।
Partiction Fee:-Rs.NA
Partiction Rules:-FOR RIGHT ANSWER 2 MARKS FOR PASS QUESTION 1 MARK
Activity Incharge:-AJAY WADHAWAN
guest of honour :-PRINCIPAL
judges :-HARSHIT OF 10TH CLASS
Partiction Classess :-