• AFFILIATED TO CBSE, DELHI AFF. NO. 530857, SCHOOL CODE : 40826

School Activities

73RD REPUBLIC DAY CELEBRATION

आज एचपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल शेरगढ़ में 73वां गणतंत्र दिवस समारोह को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया| मुख्य अतिथि शिक्षा निदेशिका सुजाता सचदेवा तथा प्रिंसिपल आचार्य रमेश सचदेवा ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया| इस अवसर पर सुजाता सचदेवा ने अपने संबोधन में भारत की भावनात्मक एकता पर प्रकाश डाला तथा जन-जन तक पहुंचे गणतन्त्र का संदेश दिया| वहीं प्रधान आचार्य आचार्य रमेश सचदेवा ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर महान देश के निवासी होने के नाते हम सभी को देश की प्रगति में उत्कृष्ट योगदान देना चाहिए| देश में वैश्विक महामारी के तीसरे दौर में सभी डॉक्टर फ्रंट लाइन वर्करों का योगदान याद करने का यह स्वर्णिम अवसर है| अध्यापकों के द्वारा शिक्षा को बचाए रखने के लिए किए गए प्रयासों को आने वाले समय में बहुत याद किया जाएगा| अध्यापक-अध्यापिका ने देशभक्ति पर आधारित गीतों द्वारा देश की संप्रभुता को अक्षुण्ण रखने का संदेश दिया| अंत में मिष्ठान वितरण किया गया

Partiction Fee:-Rs.

Partiction Rules:-

Activity Incharge:-

guest of honour :-SMT SUJATA SACHDEVA

judges :-

Partiction Classess :-