
LALA LAJPAT RAI 158thJAYANTI 2023
'करो या मरो' की नीति पर चलने वाले लाला लाजपत राय कांग्रेस के गरम दल के नेता थे और लोग उन्हें प्यार से लालाजी कहकर पुकारते थे. उनकी जयंती पर देशभर के लोग आजादी की लड़ाई में दिए गए उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.